रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी के नेता भूपेश सरकार को टीकारण मामले में लगातार घेर रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर सियासी उबाल जारी है. इसी बीच एक बार फिर पूर्व सीएम रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना नियंत्रण और टीकाकरण तक सब जगह असफल है.

इसे भी पढ़ें:  टीका पर टीका टिप्पणी: अजय चंद्राकर ने मांगे थे सरकार से वैक्सीन ऑर्डर के सबूत, सामने आए खरीदी के दस्तावेज..

रमन सिंह ने CM बघेल पर किया हमला

दरअसल, रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना नियंत्रण और टीकाकरण तक सब जगह असफल है. पड़ोसी राज्य मप्र बिना विवाद के (18+) वालों का टीकाकरण कर रहा है, लेकिन प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए HC को दखल देना पड़ रहा है. यह सरकार बिना विवाद के कोई काम नहीं करती. यह युवाओं को वैक्सीन तक नहीं दे पा रही है.
<

h3>लापरवाही और अव्यवस्थाएं

रमन सिंह ने लिखा कि सीएम भूपेश बघेल पहले बोलते थे कि केंद्र राज्यों को फ्री हैंड दे. अब जब केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी दी है, तो कांग्रेस सरकार की सांसें फूलने लगी हैं. आज पूरा प्रदेश इस सरकार की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण त्राहिमाम कर रहा है, लेकिन यह गहरी नींद में सो रहे हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक