रायपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इसलिए राज्य सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को राशन मुहैय्या कराई जा रही है. रायपुर और बिलासपुर नगर नियमों के सभी वार्डों में जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर संकटग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.
70 वार्डो में 100-100 जरूरतमंद मिला राशन पैकेट
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर निगम के सभी 70 वार्डों में राशन के पैकेट जोन की टीमें बांट रही है. सभी पार्षदों के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड के 100-100 जरुरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. जोन 1 के कमिश्नर सुभाष चन्द्राकर ने जोन के तहत नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शुभम की उपस्थिति में वार्ड के जरुरतमंद परिवारों को 100 राशन पैकेट सम्बंधित परिवारों के घरों में पहुंचकर वितरित किया.
पार्षद के जरिए वार्ड में बांटे जा रहे राशन
इसी तरह जोन क्रमांक 7 के जोन कमिश्नर एन. आर. रत्नेश ने जोन के तात्यापारा वार्ड नम्बर 37 में पार्षद और निगम सामान्य प्रशासन एवं विधि- विधायी कार्य विभाग के अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद दीपक जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड 37 एवं 38 में पहुंचकर दोनों वार्डों में 100-100 राशन पैकेट सम्बंधित परिवारों के घरों में जाकर उन्हें वितरित किये. इसी प्रकार सभी जोनों की टीमें सम्बंधित वार्ड पार्षद के नेतृत्व में वार्ड में जरुरतमंद 100 परिवारों को राशन के पैकेट वितरित करने का कार्य किया जा रहा है.
बिलासपुर में भी जरूरतमंदों तक पहुंचा
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर, गरीब असहाय परिवार जो लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी नहीं मिलने से अपने लिए भोजन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए नगर-निगम निःशुल्क राशन पैकेट वितरित कर रही है. शहर के सभी 8 जोन में 466 जरूरतमंद परिवारों ने राशन की मांग की है. जिन्हें नगर-निगम की टीम उनके घरों में पहुंच कर राशन का पैकेट दे रही है.
बिलापुर नगर-निगम के महापौर रामशरण यादव और कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने नेतृत्व में निगम के सभी वार्डों में जरूरतमंदों तक राशन की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है. निगम के बताए गए फोन नंबर पर नाम, पता नोट कराने पर घरों में राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके लिये नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने प्रत्येक जोन के लिये प्रभारियों का फोन नंबर जारी किया है. जिनसे सम्पर्क कर राशन की जरूरत से अवगत कराया जा सकता है.
बिलासपुर में राशन के लिए ऐसे करें संपर्क
- जोन क्रं. 1 सकरी के वार्ड क्रं. 1 से 4 और 13 से 14 तक के लिए मो. 8602736509.
- जोन क्रं. 2 तिफरा के वार्ड क्रं. 5 से 12 के लिए मो. 9981997734.
- जोन क्रं. 3 टाउनहाल के वार्ड क्रं. 15 से 25 तक के लिए मो. 8602736089.
- जोन क्रं. 4 व्यापार विहार के वार्ड क्रं 23 से 29 तक के लिए मो. 8602735849
- जोन क्रं. 5 के वार्ड क्रं 30 से 37 तक के लिए मो. 8602652694
- जोन क्रं. 6 के वार्ड क्रं 38 से 46 और 69, 70 के लिए मो. 8602736159
- जोन क्रं. 7 के वार्ड क्रं 47 से 58 तक के लिए मो. 7024108219
- जोन क्रं. 8 के वार्ड क्रं 59 से 68 तक के लिए मो. 8602652194 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें.