रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के भिलाई के बैकुंठधाम में चुनाव प्रचार के दौरान कलेक्टर और एसपी को लेकर दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह जैसे व्यक्ति ने चौक-चौराहे पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. जब पतन होता है, तो इसी तरह से होता है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रजातंत्र में सबको हिसाब रखना ही चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन सिंह के 15 साल का हिसाब कर दिया. 15 से भी कम सीटों में रमन सिंह और उनकी पार्टी को समेट दिया. रमन सिंह कलेक्टर और एसपी को धमकी देते हैं. 15 सालों में अगर कलेक्टर-एसपी को नियंत्रित कर पाते तो बात ही बहुत हो जाती.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : चुनावी सभा में रमन सिंह ने दी कलेक्टर-एसपी को खुली धमकी, कहा- तलवे चाटना बंद करो…

रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि 13 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर लेगी. यही नहीं केंद्रीय पूल में 62 लाख मीट्रिक टन चावल समय सीमा में जमा भी कर देगी. इस दौरान केंद्र पर अड़चन लगाने का आरोप लगाया.

Read also – India’s Omicron Tally at 126; Centre Fears Community Spread