सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे कम होने लगा है. भूपेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग समेत कोरोना वॉरियर्स की मेहनत रंग लाने लगी है. अगर 3 हजार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, तो करीब 9 हजार मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं. कोरोना टीकाकरण भी जारी है, लेकिन टीका नहीं मिलने के कारण वैक्सीनेशन धीमी गति में है. इसी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ.
रविन्द्र चौबे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान रविंद्र चौबे ने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत के विभिन्न राज्यों में भी टीकाकरण बंद हो गया है. टीकाकरण अगर राज्यों का मसला है, तो केन्द्र सरकार को यह तय करना चाहिए कि संपूर्ण टीकाकरण की जवाबदारी राज्य को दें. 35 हजार करोड़ के पैकेज के बारें में केन्द्र सरकार को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोप
कोविशिल्ड और कोवैक्सीन ऑर्डर करने के बाद भी छत्तीसगढ़ को मिल नहीं पा रही है. वैक्सीनेशन की नीतियों को केंद्र सरकार को फिर से परिमार्जित करना चाहिए. वरना देश में वैक्सीनेशन नहीं होने का दोष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को दिया जाएगा. 18 से 44 साल के लोगों के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा है या नहीं है.
अजय चंद्राकर के ट्वीट को लेकर मंत्री का बयान
अजय चंद्राकर के ट्वीट को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि अजय चंद्राकर को चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग करें. हिंदुस्तान में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को परमिट न देने के पीछे केन्द्र सरकार की साजिश है. केन्द्र सरकार केवल स्पूतनीक वैक्सीन का आयात कर रही है. केन्द्र सरकार आत्मसमर्पण की भूमिका में है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों ने मांग की है कि कोरोना से संबंधित आवश्यक संसाधनों को टैक्स फ्री किया जाए.
ग्लोबल टेंडर को लेकर मंत्री का बयान
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के टिप्पणी के बाद कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका शुतुरमुर्ग की हो गई. राज्य सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है. मंत्रिपरिषद की बैठक में हमने पहले ही तय किया कि किसी भी राज्य में ग्लोबल टेंडर से शुरुआत होगी तो छत्तीसगढ़ में भी ग्लोबल टेंडर किया जाएगा.
सिलेगर विरोध पर मंत्री का बयान
मंत्री चौबे ने सिलगेर को लेकर कहा कि वहां कैंप बनाया जा रहा था. इसलिए लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. यह बहुत स्पष्ट है कि केवल सिलेगर का मामला नहीं है. आने वाले समय में हम वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेंगे. आगे भी ये स्थितियां निर्मित होगी. बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप अपनी टीम लेकर वहां पहुंचे थे. ग्राम वासियों से बात किए थे. वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, तो किन को जाने से वहां रोका जा रहा है, कौन वहां पहुंच रहे हैं, ये उनकी पार्टी को तय करना चाहिए.
बीजेपी के अभियान को लेकर मंत्री ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी कहां है? कौन भारतीय जनता पार्टी का वास्तविक प्रतिनिधित्व करते हैं? यह छत्तीसगढ़ में अब रिसर्च का विषय हो गया है. दिल्ली की सरकार कहती है कि किसानों को 1868 से 1 रूपए ज्यादा नहीं मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ की भाजपा कहती है कि आप बोनस के पैसे क्यों नहीं देते. दिल्ली और छत्तीसगढ़ भाजपा की राय अलग है, आने वाले समय में शायद चुनाव आयोग को कहना पड़ जाए कि आप अलग पार्टी की मान्यता ले ले.
पतंजलि गुरुकुल में बच्चों को बंधक बनाने पर पर बोले मंत्री
पतंजलि द्वारा बच्चो को बंधक बनाए जाने मामले में मंत्री चौबे ने कहा कि पूरे देश में पतंजलि और तथाकथित बाबा के बारे में मीडिया में रोज चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ के बच्चे वहां बंधक हैं. शासन की जानकारी में ये मामला आया है, उनको लाने की जवाबदारी हमारी है.
इस दौरान मंत्री चौब ने गौठान की महिलाओं को लाभांश न मिलने पर कि कहा कि गौठान समिति को और महिलाओं को भी लाभ का हिस्सा मिलेगा. अगर ऐसी कोई शिकायत सामने आ रही है, तो सीईओ को भेजकर उस मामले का निराकरण करेंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक