रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर बाजी मारी है. भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार (national award) मिला है. गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को CCTNS और ICJS के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अवॉर्ड दिया है. CCTNS और ICJS में गुड प्रेक्टिस के लिए देशभर में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान मिला है. क्राइम कंट्रोल एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (Criminal Tracking Network System) और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बेहतर कार्य पर पुरस्कार मिला है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीटकर लिखा कि एक और उपलब्धि! आज जब हम नवा छत्तीसगढ़ की 3 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं, इसी समय एक और सुखद सूचना मिली है. भारत सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह पुरस्कार क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बेहतर कार्य हेतु के लिए प्रदान किया गया है.
एक और उपलब्धि!
आज जब हम नवा छत्तीसगढ़ की 3 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं, इसी समय एक और सुखद सूचना मिली है।
भारत सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की है।#CGSwabhimaanKe3Saal pic.twitter.com/b6hyLEovyr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 17, 2021
बता दें कि छत्तीसगढ़ को क्राइम कंट्रोल के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर काम करने के लिए अवॉर्ड मिला है. शुक्रवार को इसका आधिकारिक ऐलान राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने किया। ब्यूरो की तरफ से कहा गया है कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (CCTNS/ICJS) के मामले में छत्तीसगढ़ ने बेहतर काम करते हुए दूसरी पोजिशन हासिल की है. यूपी भी दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर ओडिशा और तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक