सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब प्राइवेट कोविड-19 हॉस्पिटल्स पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. लगातार तीन नोटिस जारी करने के बाद भी रवैया नहीं बदलने वाले प्राइवेट अस्पतालों की आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए दी गई अनुमति रद्द की जा सकती है.

प्राइवेट अस्पतालों पर हो सकती है कार्रवाई

दरअसल, आयुष्मान और खूबचंद बघेल योजना के तहत 20% बेड आरक्षित किया गया है. बावजूद इसके प्राइवेट कोविड-19 हॉस्पिटलों में आदेश का पालन नहीं हो रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने मामले का ख़ुलासा किया था. इसके बाद इन सभी हॉस्पिटल को नोटिस जारी हुआ था, लेकिन अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद कार्रवाई की तैयारी की गई है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने स्वास्थ्य संचालक को जांच रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है.

हॉस्पिटल्स को तीन बार नोटिस भेजा

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि आदेश पालन के लिए इन हॉस्पिटल को तीन बार नोटिस भेजा जा चुका है. अब जो 12 हॉस्पिटलों से स्पष्टीकरण मिला है, वह संतोषजनक नहीं है. इसलिए कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. बहुत जल्द कार्रवाई होगी. साथ ही कहा कि पहले तो इन हॉस्पिटलों को आयुष्मान की योजना से मिली अनुमति को रद्द किया जा सकता है.

मीरा बघेल ने बताया कि बाक़ी ऐसे हॉस्पिटल, जहां एक दो मरीज़ों को भर्ती किए हैं. वहां के दस्तावेज़ खंगाले जाएंगे. उस दौरान कितने मरीज़ भर्ती थे, जो आंकड़ा बताए गए हैं. अगर वो ग़लत साबित होगा, तो इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इसका ख़ुलासा करते हुए ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. राजधानी के निजी कोविड हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत 20 प्रतिशत बेड आरक्षित किया गया था, लेकिन आदेश का पालन नहीं हो रहा था. अब कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है.

इन हॉस्पिटल्स पर कार्रवाई की अनुशंसा
  • छत्तीसगढ़ डेंटल हॉस्पिटल
  • सीजी हॉस्पिटल
  • जैन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर
  • कालड़ा बार्न एंड प्लास्टिक केयर हॉस्पिटल रायपुर
  • कवर नर्सिंग होम रायपुर
  • लाइफ़ केयर हॉस्पिटल रायपुर
  • रमाकांत हॉस्पिटल
  • सर्वोदय हॉस्पिटल दुबे कॉलोनी
  • श्री कृष्णा हॉस्पिटल खरोरा
  • श्रीकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर
  • स्वप्निल नर्सिंग होम