राजनांदगांव. जिले में चिटफंड कंपनी की भूमि कुर्क करते हुए नागरिकों को राशि वापस की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इससे निवेशकों को राहत मिली है. याल्स्को रियल स्टेट एंड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड चिटफंड कंपनी की भूमि की 33 लाख 92 हजार रुपए में नीलामी की गई.

राजनांदगांव में चिटफंड कंपनी की भूमि कुर्क करते हुए नागरिकों को राशि वापस की जा रही है और उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए जमीन कुर्की का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को याल्स्को रियल स्टेट एंड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड चिटफंड कंपनी की ग्राम मटिया, विकासखंड डोंगरगांव स्थित कुर्क की गई भूमि खसरा नंबर 302/5 रकबा 0.150 हेक्टेयर 3 दिसंबर 2021 को नीलामी की गई. जिसे आज 33 लाख 92 हजार रुपए में नीलाम किया गया.

बता दें कि पहले भी दस करोड़ रुपए वापस किए जा चुके हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद प्रदेश भर में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. कंपनियों की संपत्ति नीलम कर निवेशकों के पैसे लौटे जा रहे हैं.