गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन लोगों की मौत हो रही है. परिवार में मातम पसर रहा है. कहीं यातायात व्यवस्था चरमराई हुई तो कहीं डिवाइडर नहीं, जिससे लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं. हाल ही में पति-पत्नी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.

दरअसल, देर रात फिर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार बिलासपुर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते तीन दिनों में 5 मौतें हुई हैं.

महिला की खौफनाक मौत: सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, शादी और दशगात्र कार्यक्रम में जा रही थी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षक लोकनाथ शास्त्री और चंद्रकांता शांति शादी समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश के सीधी गए हुए थे. वापस आल्टो कार से बिलासपुर जा रहे थे. उनकी कार जैसे ही कारीआम केंदा घाट पहुंची. कार बेकाबू हो गई.

चालक कार को संभाल नहीं पाया, जिससे कार सीधे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार पति- पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. इसके एक दिन पहले एक महिला की सड़क हादसे में मौत हुई थी. ट्रक के टायर महिला के सिर पर चढ़ गया था.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally