रायपुर. परिवहन विभाग प्रवर्तन (इनफोर्समेंट शाखा) की राज्य स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को परिवहन मुख्यालय, इंद्रावती भवन नवा रायपुर में हुई. इस बैठक में राज्य के सभी परिवहन उड़नदस्ता और अंतर्राज्ययीय चेक पोस्ट के प्रभारी शामिल हुए.

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त की ओर से राजस्व वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उड़नदस्ता परिवहन विभाग के राजस्व में भारी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. जुलाई माह की मासिक बैठक में रायपुर परिवहन उड़नदस्ता ने निर्धारित लक्ष्य 75 लाख से बढ़कर कुल राजस्व 1 करोड़ 11 लाख 42 हजार 542 रुपए किया गया. जिसमें समझौता शुल्क 77,49,200 रुपए, ई-चालान 8,24,100 रुपए और ऑनलाईन टैक्स 25,69,042 रुपए शामिल है. यह राज्य के सभी परिवहन उड़नदस्ता में सर्वाधिक रहा. इसके लिए प्रभारी परिवहन उड़नदस्ता रायपुर के महेंद्र कुलदीप को प्रशंशा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. महेन्द्र कुलदीप ने कहा कि यह रायपुर की संपूर्ण परिवहन उड़नदस्ता की टीम के अथक मेहनत का परिणाम है. इसे मैं अपनी टीम को समर्पित करता हूं.

बता दें कि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा के सकिम सहयोग और मार्गदर्शन से परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ भारी राजस्व वृद्धि करता जा रहा है. काबरा व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक टीम को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करते रहते है, जिससे टीम व अधिकारियों का मनोबल उच्च बना रहता है. मीटिंग में कड़ाई से चेकिंग के लिए अतिरिक्त भौतिक और मानव संसाधन उपलब्ध कराने व नई वाहन देने का आशवासन दिया. गाड़ी स्टापर और लॉक आदि प्रदान किया गया. प्रमोशन और नई भर्ती पर भी गंभीरता से चर्चा हुई. इसे शीघ्र लागू करने का निर्णय लिया गया.

मीटिंग में दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, जगदलपुर, सहित राज्य के सात उड़नदस्ता और पाटेकोहरा, खम्हारपाली, धनवार, रेंगारपाली, चिल्फी सहित राज्यभर के सोलह अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट के अधिकारी शामिल हुए. मासिक मीटिंग में संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर, डिप्टी परिवहन आयुक्त अंशुमान सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम और सहायक परिवहन आयुक्त शोएब अहमद खान शामिल थे.