पिथौरा, रमेश सिन्हा। चंद्रपाल डड़सेना कॉलेज के बगल में राइस मिलों का राखड़ खुले मैदान में फेंका जा रहा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. राखड़ आंखों में पड़ने से जलन की समस्या एवं श्वास की गंभीर समस्या का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 100 से अधिक ट्रैक्टर राखड़ खुले मैदान में फेंका गया है.

राखड़ के कारण राहगीरों एवं आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी परेशान है. राखड उड़कर घरों में भी आ जा रहे हैं. कई बार मोटरसाइकिल चालकों के आखों में बारीक कण पड़ जा रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

एसडीएम राकेश गोलछा ने कहा कि राइस मिलरो को नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा. मौके पर संबंधित क्षेत्र के पटवारी, फूड अधिकारी को भेजकर पूरी जांच पड़ताल की जाएगी. जिसने भी खुले में राखड फेंकी होगी, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22