CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर/बिलासपुर. आरपीएफ की टीम ने शालीमार एक्सप्रेस से 4 गैस सिलेंडर और चूल्हा जब्त कर आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अपराध गुप्तचर शाखा/डिटेक्टिव विग बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक एसके मिंज, आरक्षक आलोक कुमार एसआईबी/ बिलासपुर के उप निरीक्षक मयंक मिश्रा रेसुब पोस्ट बिलासपुर के सउनि अखिलेश यादव के साथ रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म नं. 02-03 पर रेल मार्ग से ज्वलन -शील एवं विस्फोटक पदार्थ ले जाने वालो के विरुद्ध चैकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 22905 ओखा- शालीमार एक्सप्रेस को चेक किया.
इस दौरान बिलासपुर- जयरामनगर के मध्य गाड़ी के पेन्ट्री कोच (रसोई भण्डार यान) नं WR 108071 के पेन्ट्री मैनेजर दिनेश प्रसाद यादव वल्द स्व शम्भू प्रसाद यादव, उम्र-35 वर्ष, साकिन- ग्राम हुस्सेपुर पोस्ट-हुस्सेपुर थाना अमनौर सारण (बिहार) उक्त व्यक्ति को उक्त रेल गाड़ी में कुल 04 नग गैस सिलेंडर जिसमें 03 नग कामर्शियल गैस सिलेंडर एवम एक नग घरेलू सिलेंडर और मय 04 नग गैस चूल्हा मय गैस पाइप के पकड़े.
उक्त पेंट्री मैनेजर आरोपी व्यक्ति द्वारा ट्रैन में ज्वलनशील सामग्री रखने एवं जानबूझकर रेल यात्रियों की जान-माल को खतरा उत्पन्न करने का अपराध किया जाना पाकर उसे रेल अधिनियम की धारा 153, 164 में गिरफ्तार किया गया.
उक्त आरोपी व्यक्ति को पूर्व में दिनांक 30.10.2023 को भी अगुशा रेसुब बिलासपुर द्वारा उक्त गाड़ी में ही एक नग कमर्शियल गैस सिलेण्डर एवम एक नग गैस चूल्हा के साथ पकड़ कर धारा 164 रेलवे अधिनियम में गिरप्तार किया गया था.