मनोज यादव, कोरबा। केराकछार पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने की खबर सामने आई है. ग्रामीणों से कहा गया है कि वह टीका लगवाने के बाद ही राशन लेने आएं.

टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव ने ऐसा फरमान जारी किया है, जिसके कारण उन्हें राशन नही दिया जा रहा है, जो टीका लगवाएं हैं, उन्हें ही राशन दिया जा रहा है. सरपंच गुप्ता सिह की माने तो गांव में टीकाकरण को लेकर जागरूक करने पहल कार्डधारियों को जागरूक करने टीका लगाने को कहा जा रहा है. सभी को राशन दिया जा रहा है.

कोरोना टीका लगवाना नहीं चाहते

वहीं खाद्य अधिकारी जेके सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. दुकानदार को सामान देने के लिए निर्देश दे दिया गया है. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि इस गांव के अधिकांश ग्रामीण कोरोना टीका लगवाना नहीं चाहते हैं.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें