अंकुर तिवारी, धमतरी। कोरोना संक्रमण काल में शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं. पढ़ाई बंद होने पर सूखा राशन वितरण के साथ-साथ जागरूकता अभियान में भी ड्यूटी लगाई गई है. इसी बीच कुरुद क्षेत्र में शिक्षक के साथ सरपंच-उपसरपंच की दबंगई सामने आई है. दोनों ने शिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी. शिक्षक का सिर फोड़ दिया. जनप्रतिनिधियों के इस दुर्व्यवहार से शिक्षा जगत में रोष व्याप्त है.

भोथली स्कूल में पदस्थ शिक्षक अभिषेक ने कुरुद थाने में सरपंच-उपसरपंच की दबंगई की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को बताया 21 मई की सुबह 10 बजे मैं प्राथमिक शाला भोथली राशन पैंकिग तथा शासकीय कार्य के लिए स्कूल गया था. सहायक शिक्षक डूमनलाल बंजारे एवं सफाई कर्मचारी कृष्णा यादव स्कूल में मध्यान्ह भोजन का चावल पैंकिग कर रहे थे. इसी बीच करीब 12 बजे ग्राम भोथली सरपंच धर्मेन्द्र नेताम तथा उपसरपंच क्रांति चन्द्राकर, राकेश दीवान एवं अन्य कुछ लोग कार्यालय में आकर धमकी दी. कहा कि आज तुम्हें जान से मार डालेंगे कहते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौच की. इसके बाद तीनों मारपीट करने लगे.

ऑफिस में रखे कम्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, टेबल कांच को तोडफोड़ कर शासकीय सम्पत्ति को भी क्षति पहुंचाएं है. जिससे करीब 30 हजार रुपए की शासकीय सम्पत्ति की क्षति हुई है तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाये है. मारपीट से मेरा सिर, बांए कंधा, पैर मे चोट आकर सिर के बायी ओर से खून निकल रहा है. मेरा सहकर्मी सहायक शिक्षक डूमनलाल बंजारे, नहुश कुमार कुर्रे एवं सफाई कर्मचारी कृष्णा यादव लोग घटना को देखे सुने एवं बीच बचाव किए है.

थाना कुरुद में अभिषेक सिंह की रिपोर्ट पर सरपंच धर्मेंद्र नेताम उप सरपंच क्रांति चंद्राकर और राकेश दीवान के खिलाफ धारा 294 323 34 353 427 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा  आगे की कार्यवाही की जा रही है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22