रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर धान उर्पजान केंद्र का लगातार प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने हथनिकला धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र में अनियमितता देखकर जिम्मेदार कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
साथ ही धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को कार्यो में लापरवाही बरतने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई जवाब मांगी है. वहीं जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही है.
एसडीएम प्रिया गोयल जैसे ही ग्राम हथनीकला के धान खरीदी केंद्र निरीक्षण करने पहुंची, वहां उपस्थित किसानों ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी और वहां कार्यरत कर्मचारियों की शिकायत की. उन्होंने कहा कि प्रभारी टोकन देने में भेदभाव कर रहा है. नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं.
किसानों की शिकायत पर एसडीएम प्रिया गोयल ने मौके पर ही पूछताछ की तो किसानों की बाते सही साबित हुई, जिसे देखते हुए एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र में लापरवाही करने वाले केंद्र प्रभारी, आरईओ और ऑपरेटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
किसानों के सामने ही प्रभारी सहित सभी कर्मियों को फटकार लगाई. एसडीएम ने कहा कि किसानों को धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय करने पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने खरीदी केंद्रों में शासन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा SDM ने सरगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केन्द्रों के भ्रमण-निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केन्द्र सांवतपुर में कृषकों की आड़ में बिचालिए का धान खपाये जाने की सूचना पर कार्रवाई की. इस दौरान 100 बोरी अवैध धान जब्त किया है. मोतिमपुर के कोटवार स्वरूप दास को “कारण बताओ नोटिस” जारी किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक