रायपुर। वन विभाग ने नवा रायपुर स्थित ग्राम बिरबिरा, उगेतरा, डोमा, घोरभट्टी का निरीक्षण कराकर जानकारी दी है. वहां संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई नहीं पाई गई है. न ही कोई भी अतिक्रमण पाया गया है. इन चारों गांवों में उप वनमंडलाधिकारी (एसडीओ), रायपुर उप वनमंडल, रायपुर ने निरीक्षण के बाद वन मंडलाधिकारी, रायपुर वन मंडल, रायपुर को फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट सौंपी है.
वन विभाग ने कराया निरीक्षण
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राम बिरबिरा, उगेतरा, डोमा, घोरभट्टी के आसपास आरेंज एरिया (नारंगी क्षेत्र) है. इनमें कक्ष क्रमांक 64 उगेतरा ‘अ‘ रकबा 131.679 हेक्टेयर है, जोकि ग्राम बिरबिरा, उगेतरा में स्थित है. ग्राम बिरबिरा, उगेतरा में स्थित कक्ष क्रमांक 65 उगेतरा ‘ब‘ का रकबा 20.702 हेक्टेयर है.
अवैध कटाई की बात निकली झूठी
ग्राम डोमा, घोरभट्टी में स्थित कक्ष क्रमांक 66 डोमा का कुल रकबा 150.220 हेक्टेयर है. उप वनमंडलाधिकारी ने रिपोर्ट में कहा है कि तीनों कक्ष का उनके द्वारा 24 जून, 2021 को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि महुआ, चार, तेन्दू के बड़े-बड़े कक्ष हैं. उक्त वन क्षेत्र में अत्यधिक जैविक दबाव होने के कारण प्राकृतिक पुनरोत्पादन और संरक्षण की दृष्टि से कक्ष क्रमांक 66 डोमा के क्षेत्र की परिधि में चेनलिंक तार के माध्यम से वनों को सुरक्षित किए जाने का कार्य किया जा रहा है.
कक्ष क्रमांक 64 उगेतरा ‘अ‘ के क्षेत्र की परिधि में चेनलिंक तार के माध्यम से वनों को सुरक्षित किए जाने का कार्य प्रारंभ किया जाना है. शेष कक्ष क्रमांक 65 उगेतरा ‘ब‘ क्षेत्र के चारों ओर चेनलिंग तार द्वारा फैसिंग के कार्य को प्रस्तावित किया हुआ है.
उप वनमंडलाधिकारी ने वनमंडलाधिकारी, रायपुर वनमंडल, रायपुर को प्रेषित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संपूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई नहीं पाई गई है. न ही कोई भी नहीं अतिक्रमण पाया गया है. रिपोर्ट के साथ उपरोक्त तीनों कक्ष के क्षेत्रों की अलग-अलग फोटोग्राफ संलग्न की गई है। इसमें वृक्ष सही सलामत नजर आ रहे हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक