शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में टूलकिट को लेकर सियासी उबाल जारी है. साथ ही पुलिस विभाग भी मामले को गंभीरता से ले रहा है. टूलकिट मामले में राजधानी रायपुर से एक मर्तबा फिर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी की गई है. संबित पात्रा को फिर पूछताछ के लिए नोटिस भेजी गई है. नोटिस जारी कर 26 मई को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए पुलिस ने निर्देश दिए हैं.

संबित पात्रा को दोबारा नोटिस

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि पात्रा को दोबारा नोटिस भेजकर 26 मई को व्यक्तिगत रूप से या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. अगर संबित पात्रा अपना बयान दर्ज कराने में पुलिस का सहयोग नही करेंगे तो उनपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

सप्ताहभर का मांगा था समय

दरअसल, टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराया था. सिविल लाइन पुलिस ने रमन सिंह के बाद संबित पात्रा को भी बयान दर्ज कराने नोटिस भेजा था, लेकिन संबित पात्रा ने टूलकिट मामले में बयान देने के लिए सप्ताहभर का समय मांगा था.

इसे भी पढ़ें:  Update : टूलकिट पर जवाब देने पात्रा ने मांगा सप्ताहभर का समय…

पात्रा ने अपने वकील अपूर्व कुरूप के माध्यम से सिविल लाइन पुलिस को मेल किया था. इसके पहले सिविल लाइन पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए पात्रा को रविवार शाम 4 बजे व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था.

इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग : मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक