पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा. जिले के कोंआकोंडा थाना क्षेत्र में पेंटा के जंगल में प्रेमी युगल की पेड़ पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि दोनों चार दिन से लापता थे. परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे.
ग्राम पालनार के पास पेंटा के जंगल में शनिवार की सुबह जंगल की ओर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने एक पेड़ पर एक शव को लटकता देखा. पास जाने पर जमीन पर एक शव और पड़ा मिला. इस जानकारी लगते ही पालनार गांव में सनसनी फैल गई. शव की पहचान टिकनपाल निवासी हुंगा ताती (20) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं लडक़ी नाबालिग है.
बताया जा रहा है कि ग्राम टिकनपाल निवासी युवक और बालिका दोनों पूर्व परिचित है और करीब आठ दिनों से लापाता थे. इनकी खोजबीन परिजन लगातार कर रहे थे. थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया, दोनों 8 दिनों से लापता थे. पुलिस पतासाजी कर रही थी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक