Pratik Chauhan. रायपुर. अतिरिक्त तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगे है, इस संबंध में 15 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर कर शिकायत रायपुर कलेक्टर और एसडीएम को की है. ये शिकायत की कॉपी लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है, ये पूरी शिकायत अतिरिक्त तहसीलदार प्रकाश सोनी के खिलाफ की गई है.

राजधानी रायपुर की तहसील कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त तहसीलदार प्रकाश सोनी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे है. 15 अधिवक्ताओं द्वारा की गई इस लिखित शिकायत में कहा गया है कि प्रकाश सोनी अपने पद का दुरुपयोग कर एक दलाल मनोज सिंह ठाकुर (हल्का पटवारी ग्राम मठपुरैना श्वेता वैष्णव के पति) को अपने न्यायालय और निजी केबिन में बुलाकर घंटों बैठाते हैं तथा उसके माध्यम से रिश्वत लेकर पक्षकारों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार जैसे प्रकरणों को बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के एक ही दिन में निपटा देते हैं.
शिकायत में कहा गया है कि मनोज सिंह ठाकुर न तो कोई पक्षकार है, न अधिवक्ता और न ही किसी का मुख्तयारनामा धारक, फिर भी वह रोजाना तहसीलदार के केबिन में आता-जाता है और आवेदन-पत्र व दस्तावेज जमा करवाता है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रिश्वत देने वाले पक्षकारों के प्रकरणों को प्रकाश सोनी बिना पेशी-तारीख दिए, नियम-कानून को ताक पर रखकर तुरंत पास कर देते हैं. दावा ये भी किया गया है कि जो पक्षकार या वकील रिश्वत नहीं देते, उनके प्रकरणों में जानबूझकर खामियां निकालकर महीनों लटकाया जाता है.

