बीजापुर। शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (Tribal Development Authority) के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी (MLA Vikram Shah Mandavi) ने भाजपा पार्षद मालती लेकाम (BJP Councilor Malti Lekam) के पति सहित सात लोगों ने कांग्रेस (Congress) प्रवेश किया है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग के सदस्य बीजापुर के विधायक निवास पर नगर पंचायत भैरमगढ़ के पाड़वाल वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद मालती लेकाम कांग्रेस में शामिल हुई हैं. विक्रम शाह मंडावी (Vikram Shah Mandavi) ने कांग्रेस Congress का गमछा पहनाकर प्रवेश कराया है.

इसके अलावा मालती लेकाम के पति लच्छुराम लेकाम सहित भीमसन नेगी, जयराम तामो, सुंदर नेगी, बीरबल नेगी, आनंतराम नेगी और समुधर नेगी ने कांग्रेस पार्टी के रीति और नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus