शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इस कार्रवाई के दौरान एक महिला ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सोमवार देर शाम टेगौर नगर के महावीर प्लाजा में छापेमार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. युवतियों के साथ संदिग्ध हालात में दो युवक मिले. वहीं पुलिस की रेड कार्रवाई देख महिला दूसरे मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद घायल महिला को पुलिस टीम ने आनन-फानन में मेकाहारा भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई. मृतका टिकरापारा की रहने वाली थी.
इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: राजधानी में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, 11 लड़कियों के साथ 3 पुरुष और दलाल गिरफ्तार
रायपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर स्थित महावीर प्लाजा में लंबे से देह व्यापार चल रहा था, जिसका रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही गंज थाना इलाके के होटल साईं राम में पुलिस की टीम दबिश दी है. इसमें मौके से पुलिस ने 4 लड़कियों के साथ 1 पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है. होटल का मालिक ईश्वर चौधरी ही देह व्यापार को अंजाम देता था.
बता दें कि गिरफ्तार की गई लड़कियां दिल्ली, कलकत्ता समेत कई राज्यों से ताल्लुक रखती हैं. पुलिस ने मौके से कई आपत्ति जनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और आईडी कार्ड समेत अन्य वस्तुएं जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक