बिलासपुर। शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर चौक-चौराहों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं बेतरतीब पार्किंग वालों पर भी सख्ती बरती जा रही है. अब शहरवासी भी बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर सामने आ रहे हैं. यातायात विभाग का सहयोग कर रहे हैं.
दरअसल, गोलबाजार के व्यापारियों द्वारा मिलकर खरीददारी करने वालों को अब जागरूक करने के साथ-साथ समझाइश दी जाएगी कि आप खरीददारी करते तक अपनी दोपहिया या चारपहिया वाहन कहीं व्यवस्थित रखें, ताकि इससे होने वाली यातायात बाधित जैसी समस्याओं से आमजनों को कोई दिक्कत ना हो.
व्यापारियों ने पहल करते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक वैकल्पिक योजना तैयार किया है. व्यापारियों ने दुकान या व्यापारिक संस्थान क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग को लेकर चिंतित हैं. उनको कोई दिक्कतें ना हो इसलिए वे खुद मदद करने में जुट गए हैं. ऑयल व्यापारियों द्वारा ई ऑटो भी चलाए जाएंगे, जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.
व्यापारियों और एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और एडिशनल एसपी ट्रैफिक समेत अन्य ट्रैफिक के आला अधिकारियों ने गोल बाजार का पैदल निरीक्षण किया. साथ ही व्यापारियों की इस योजना का भी बिलासपुर पुलिस ने सराहना की.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक