संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. रात में दुकानदारों से थाना प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा गाली-गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. पीड़ित व्यापारियों ने लोरमी के थाना प्रभारी को तत्काल हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

लोरमी थाने से महज कुछ ही दूरी पर गोल्डी देवांगन की चाय दुकान में रात करीब 11 बजे लोरमी के थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे थे. गोल्डी देवांगन ने बताया कि वह अपनी दुकान में अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहा था. इस बीच पुलिस ने बंद दुकान को खुलवाया तो पूछने पर उन्होंने कहा मैच 10 मिनट में खत्म हो जाएगा और हम घर चले जाएंगे. इस दौरान थाना प्रभारी ने बंद दुकान को खुलवाकर गाली गलौज कर मारपीट की, जिससे उनकी कलाई पर चोट लगी है.

इसके अलावा लोरमी के ही एक अन्य व्यापारी सतीश जायसवाल से गाली-गलौज करते हुए दुकान जल्दी बंद कर दो कहकर डंडे से हमला कर दिया. इससे उनके पैर में चोट आई है. ऐसा ही थाना क्षेत्र में कई मामले हुए हैं. जबरदस्ती कुछ स्थानीय व्यापारी समेत आम लोगों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. एक तरफ थाना प्रभारी के आने के बाद अपराधी खुलेआम संरक्षण में घूम रहे हैं तो दूसरी तरफ निर्दोष व्यक्तियों पर पुलिस डंडा बरसा रही है.


अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम : सांसद प्रतिनिधि
इस घटना के बाद आम नागरिकों में आक्रोश है और अब पीड़ित व्यापारी लोरमी के थाना प्रभारी को तत्काल हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में सांसद अरुण साव के सांसद प्रतिनिधि महेंद्र खत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी क्षेत्र में गांजा, सट्टा, जुआ समेत गौ तस्करी पुलिस के संरक्षण में हो रहा है. आरोपियों से पैसों का लेनदेन करके उन्हें छोड़ दिया जाता है. पुलिस इन दिनों केवल पैसा उगाही में लगे हुए हैं. नगर में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हुआ है, जिसे रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है.


शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई करेंगे: एसडीओपी
इस मामले में लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.मामले में अब मारपीट के पीड़ित व्यापारी सतीश जायसवाल ने इसकी शिकायत एसपी, आईजी से करते हुए जल्द ही कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल देखना होगा कि इस मामले में कब तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.