वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कलेक्टर ने जिले के 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई एग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसानों के ऑनलाइन पंजीयन में ढिलाई बरतने के कारण की गई है. कलेक्टर ने निलंबन की चेतावनी देते हुए सभी तहसीलदारों से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिले के 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इनमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सीपत सकरी और तखतपुर के तहसीलदार शामिल हैं.

बता दें, कि एग्रीस्टेक परियोजना के तहत कृषको का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. इन तहसीलदारों पर ऑनलाइन कृषक पंजीयन में ढिलाई बरती, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई है, और सभी को आपसी तालमेल के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.