प्रतीक चौहान. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल 11 जुलाई को 11 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इसी खुशी में अस्पताल ने सीएसआर एक्टिवीटी के माध्यम से बड़ी संख्या में तमाम सर्जरी गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए फ्री करने की घोषणा की है.
लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में डॉ सुनील खेमका ने बताया कि अस्पताल में 23 जुलाई से आर्थो, स्पाईन, पुराने फ्रैक्चर, पीडियाट्रिक आर्थों और प्लास्टिक सर्जरी के मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद 15 स्पाईन सर्जरी, ज्वाईंट रिप्लेसमेंट, 10 पुराने फ्रैक्चर के केस, कुछ दर्द से परेशान मरीज और पीडियाट्रिक आर्थों के मरीजों की सर्जरी पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी. बता दें कि ये निःशुल्क स्क्रीनिंग 23 मई से 4 जून तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं उक्त तमाम सर्जरी 1, 2 और 3 जुलाई को की जाएगी. स्क्रीनिंग के लिए मरीज 7024500330 नंबर पर संपर्क कर अस्पताल में परामर्श ले सकते है.
इसके तहत 5 हजार से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की तैयारी है.
देश के ये नामी डॉक्टर करेंगे सर्जरी लीलावती हॉस्पिटल के विशाल कुंदनानी, डॉ रामचंद्र गोस्वामी, डॉ गौतम झावेरी (जसलोक हॉस्पिटल), डॉ अजय शेट्टी ( गंगा मेडिकल सेंटर कोयंबटूर), डॉ शंकर आचार्य (सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली), डॉ प्रदीप मूणत (ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मुंबई), डॉ अभिषेक किनी ( हिंदुजा हॉस्पिटल मुंबई), डॉ तुषार अग्रवाल ( बॉम्बे हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल), डॉ सुनील खेमका (डायरेक्टर श्री नारायणा हॉस्पिटल), डॉ प्रीतम अग्रवाल, डॉ मनेंद्र भूषण, डॉ रूपेश वर्मा, डॉ अम्बरीश वर्मा और डॉ राम खेमका.