कवर्धा। वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. कवर्धा में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए जिले को 6 मई तक लॉकडाउन कर दिया है. जिस कारण रोजी रोटी कमाने वाले गरीब तपके के लोगों को भारी परेशानी हो रही है. निजी हॉस्पिटलों ने कोरोना के मरीजों से मोटी रकम ऐठ रहे हैं. इलाज नहीं मिलने के चलते लोगों की मौत हो रही है. ऐसे समय में सिक्ख समाज लोगों की सेवा करने सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड
कवर्धा में सिक्ख समाज पावन प्रकाश पूरब की जयंती मना रहा है. इस अवसर पर कोरोना मरीजों को न्यूनतम दर पर HRCT, सिटी स्कैन जांच के लिए सिर्फ 500 रुपए में मशीन उपलब्ध करा रहा है. जिससे गरीबों को राहत मिलेगी. निजी हॉस्पिटलों के चक्कर से छुटकारा मिलेगा. जिले में यह पहला समाज है, जो डाईग्नोस्टिक सेंटर के नाम से मात्र 500 रुपए में सिटी स्कैन का कार्य करने जा रहा है. इसकी शुरुआत30 अप्रैल को किया जाएगा. जो कि दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: ये है ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना की फेवरेट IPL टीम, जवाब सुनते ही खुशी से झूम उठे फैंस
सिक्ख समाज के अध्यक्ष सुरेंदर सिंह ने बताया कि 400 साल पावन प्रकाश पूरब की जयंती पर कोरोना के मरीजों के लिए 30 अप्रैल से 4 दिनों के लिए डाईग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की जा रही है. रिपॉन्स अच्छा रहेगा, तो तिथि को और आगे बढ़ाया जा सकता है. निजी हॉस्पिटलों में मनमानी पैसे लेते है. जिस कारण से कवर्धा सिक्ख समाज सिटी स्कैन में मात्र जरूरत मंद लोगों को 500 रुपए में उपलब्ध कराएगा. जो ज्यादा गरीब है. पैसे देने में असमर्थ होंगे, उसको निशुल्क सेवा देंगे.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें