hसुकमा। जगरगुंडा के सिलगेर गोलीकांड मामले में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घटना के संबंध में सुकमा पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त किया है. घटना की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर रूपेन्द्र पटेल एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी जिला सुकमा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है.

सिलगेर गोलीकांड मामले में जांच के निर्देश

सिलगेर गोलीकांड मामले में कलेक्टर ने जांच के लिए बिन्दु निर्धारित किए हैं. जांच अधिकारी को एक माह के भीतर जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्रामीण अपना बयान दर्ज करवाएं

कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार ने बताया कि घटना के दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं, जो ग्रामीण अपना बयान दर्ज करवाना या पक्ष रखना चाहते हैं. वे सम्बन्धित दण्डाधिकारी को अवगत करवा सकते हैं. ऐसे ग्रामीणों के आने-जाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कोविड के मद्देनजर ग्रामीणों को घर लौट जाने का आग्रह करते हुए कहा कि अनावश्यक भीड़ नहीं करें.

इन बिंदुओं पर होगी जांच
  • क्या दिनांक 12.05.2021 को ग्राम पंचायत सिलगेर में नक्सल विरोधी अभियान संचालन व क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सीआरपीएफ 168 की ई कम्पनी एवं सीआरपीएफ 153 की सी कम्पनी बल सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन की महिला प्लाटून और डीआरजी/ एसटीएफ/210 कोबरा बटालियन का संयुक्त बल को तैनात किया गया था ?
  • क्या दिनांक 14.05.2021 को कुछ ग्रामीणों के द्वारा तैनात बल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई थी?
  • क्या दिनांक 15.05.2021 को ग्राम सिलगेर के अलावा छुटबई, मिसीगुड़ा, टेकुलगुडियम, मण्डिमरका, दुरन दर्भा, अलीगुड़ा, जोनागुड़ा, पेद्दागेलूर, भटटीगुड़ा, बेदरे, गुण्डम, कोण्डासावली, पूवर्ती एवं अन्य लगभग 1500 के आस पास भीड़ द्वारा सुरक्षा कैम्प के विरोध में नारे बाजी, उग्र प्रदर्शन किया गया था एवं क्या हुआ ?
  • क्या दिनांक 15.05.2021 एवं दिनांक 17.05.2021 को ग्रामीणों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किए जाने के सबंध में आसूचना प्राप्त हुई थी?
  • क्या ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन के साथ नक्सलियों की उपस्थिति होने की आसूचना प्राप्त हुई थी?
  • क्या दिनांक 15.05.2021 को हुई घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी?
  • नक्सलियों एवं सुरक्षा बल के बीच कब और कहां मुठभेड़ हुई ?
  • क्या सुरक्षा बलों के द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई थी?
  • क्या उक्त घटना में सुरक्षा बल/ग्रामीण/नक्सलियों में से कोई व्यक्ति मृत या घायल हआ था?
  • उक्त घटना के बाद घटना स्थल से कब एवं क्या-क्या सामग्री बरामद किया गया ?
  • अन्य कोई बिन्दु जो जॉच अधिकारी उचित समझे?

बता दें कि 17 मई को सिलगेर पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस दौरान फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की फायरिंग में 3 लोगों की मौत हुई थी. इस गोलीबारी में 15-20 ग्रामीण घायल हुए थे, जबकि 4 लोगों की हालत नाजुक था.  पुलिस के पास 3 डेड बॉडी थे.  अब इसे लेकर विवाद जारी है. इसी को लेकर जांच टीम बनाई गई है.

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक