कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में सर्वोदय नगर निवासी शिक्षक भुनेश्वर प्रसाद रात्रे के सूने मकान में चोरी हो गई. सुबह इस चोरी की जानकारी पड़ोसी के जरिए भुनेश्वर को हुई. तब वह अपने घर पहुंचा. इसकी सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे. खोजी डॉग बाघा ने चोर को पल भर में पकड़कर सबके सामने ला दिया.

डॉग बाघा ने किया पर्दाफाश

खोजी डॉग बाघा ने मौके से आरोपी की गंध महसूस करने के बाद सामने के दरवाजे से होते हुए घर के पीछे के रास्ते से सीधे दौड़ लगा दी. लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर सीधे एक मकान में घुस गया. पीछे-पीछे पहुंची पुलिस ने संदेही शुभम सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

22 हजार 700 रुपये हुए थे चोरी

इस दौरान शुभम सारथी ने चोरी करना कबूल कर लिया. उसके पास से चोरी की गई रकम 22 हजार 700 रुपए और केराझरिया धान मंडी के पास छिपाए गए सब्बल को बरामद कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

बता दें कि मामले को सुलझाने में डॉग मास्टर सुनील गुप्ता, थाना के प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी, आरक्षक विनोद नाथ योगी, राजेश राठौर, संजय सिंह, संजय साहू, नरेंद्र कुमार नागेश की अहम भूमिका रही.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक