
CG NEWS: सब कुछ ठीक-ठाक रहा और संबंधित पंचायतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गई तो पहले से चल रही 10 शराब दुकानों को 10 नए क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं. महासमुंद कलेक्टर (आबकारी) ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर संबंधित पंचायतों से यथाशीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा है.


नई आबकारी 2025-26 के तहत नई शराब दुकान खोली जाएगी. तथा पुरानी दुकानों को ऐसी जगह शिफ्ट किया जाएगा जहाँ दूर-दूर तक शराब दुकान नहीं होने से उस क्षेत्र में तस्करी के जरिये शराब पहुंचाई जाती है. इससे शराब की तस्करी रोकने और अन्य राज्यों से आने वाली शराब को रोकने में मदद मिल सकेगी. साथ शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी. तत्संबंध में कलेक्टर को 1 अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को प्रस्ताव भेजना होगा.
महासमुंद जिले की बेमचा रोड महासमुंद की देशी मदिरा दुकान को ग्राम बम्हनी, देशी मदिरा दुकान झलप को रायतुम, देशी मदिरा दुकान कोमाखान को ग्राम खट्टी, देशी मदिरा दुकान पिथौरा को गराम तेंदुकोना, देशी मदिरा दुकान सरायपाली को ग्राम बिरकोल, देशी मदिरा दुकान भंवरपुर को गराम बड़ेसाजापाली, देशी मदिरा दुकान बसना को गराम बिरकोनी (महासमुंद), देशी मदिरा दुकान गढ़फुलझर को ग्राम तोषगांव (बसना), विदेशी मदिरा दुकान बागबाहरा को ग्राम आंवराडबरी (ब्लॉक बागबाहरा) और कम्पोजिट मदिरा दुकान सुवरमार को ग्राम खम्हरिया (ब्लॉक बागबाहरा) में प्रस्तावित किया गया है. आंवराडबरी स्थानांतरतण के लिए प्रस्तावित दुकान का नया नाम कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान आंवराडबरी तथा अन्य सभी का नाम कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान साथ में प्रस्तावित गांव का नाम होगा.