गरियाबंद. ओडिशा सीमा पर बने चेक पोस्ट का एसपी जेआर ठाकुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान खुटगांव चेक पोस्ट पर प्रभारी नशे में धुत्त मिला. लापरवाही के लिए उसे शो काज नोटिस थमाकर लाइन हाजिर किया गया. एसपी ने सीमा आरपार होने वाले हर संदिग्ध वाहनों की कड़ाई से जांच के निर्देश दिए.

एसपी जेआर ठाकुर आज देवभोग थाना क्षेत्र में ओडिशा के तीन जिलों के सीमा पर बने चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले कालाहांडी सीमा पर बने खुटगांव चेक पोस्ट पहुंचे तो वहां तैनात किए गए प्रभारी प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव नशे की हालत में मिला. तस्करी के लिहाज से इस पोस्ट को काफी संवेदनशील माना गया है. ऐसे में ड्यूटी टाइम पर घोर लापरवाही से भड़के एसपी ने प्रभारी को लाइन अटैच कर शो काज नोटिस थमाया.

इसके बाद एसपी बरही चेक पोस्ट पहुंचे. दोनों ही चेक पोस्ट पर हर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए. पोस्ट पर लगे कैमरों को समय-समय पर चेकिंग कर रिकार्डिंग मोड की जांच करते रहने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. थाना पहुंचकर स्टाफ से सीधे रूबरू होकर उनकी कुशलता का भी एसपी ने संज्ञान लेकर संवेदनशील पुलिस कप्तान होने का फिर एक बार परिचय दिया. इस औचक निरीक्षण में एसडीपीओ अनुज गुप्ता भी एसपी के साथ थे.

पर्व और माहौल की सराहना की
एसपी आज जब इलाके में पहुंचे तो आधा से ज्यादा स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे. इलाके में गुरुवार को क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व नवाखाई शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. आज दूसरे दिन भी पर्व का माहौल नजर आया. आज बासी पर्व के नाम पर शौकीन मांस मदिरा जमकर खाते हैं, होली की तरह माहौल रहता है. जिले के देवभोग के अलावा अमलीपदर, इंदागांव थाना क्षेत्र में पर्व का असर रहता है. बड़े पर्व में शांति व्यवस्था बनी रही, जिसकी एसपी ने सराहना की. पेट्रोलिंग पर तैनात सभी जवानों के प्रति भी हर्ष जताते हुए पुलिसिंग की तारीफ की.

अवैध गतिविधियों पर रहेगी नजर
ओडिशा की यह सीमा गांजा तस्करों के लिए कॉरिडोर का काम करता है. समय-समय पर कार्रवाई कर कॉरिडोर को तोड़ने में पुलिस कुछ हद तक सफल भी रही है पर ओडिशा सीमा से लगे इस ईलाके में कई एक नंबर के व्यवसाय में भारी हेराफेरी होने की सूचना पुलिस तक पहुंच रही है. एसपी ठाकुर ने कहा कि सीमा पर चेकिंग के निर्देश के अलावा ऐसे कारोबारियों की सूची भी तैयार किया जा रहा है, जो किसी न किसी तरह से सरकार को मिलने वाले राजस्व में चोरी के अलावा पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ में हेराफेरी करते हैं. सीमावर्ती इलाके में बने चेक पोस्ट अन्य विभागों के लिए भी सहायक साबित होगा, इसके लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा.