महिला थाने के 7 काउंसलरों को एसपी ने किया कार्यमुक्त: महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाले 7 काउंसलरों की काउंसिलिंग में दुर्व्यवहार और पक्षपात करने की शिकायत दुर्ग एसपी के पहुंच रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने 7 काउंसलरों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है. मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए काउंसलरों की नियुक्ति की गई है. जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के पास लगातार महिला थाने में काउंसलरों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और पश्नपात किये जाने की शिकायत पहुंच रही थी.
एसपी ने श्रीमती विभा सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती गौरी चक्रवर्ती को दुर्व्यवहार और पक्षपात की शिकायत पर हटा दिया. वहीं श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती अनीस सुल्ताना, श्रीमती मीना सुशील और श्रीमती प्रभा
गुप्ता को लगातार अनुपस्थिति के चलते हटाया गया है. गौरतलब हो कि महिला थाने में पूर्व में 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. जिसमें से दो को हाल ही में सस्पेंड किया गया है. दो मैटरनिटी और अन्य अवकाश पर हैं. दो नाइट ड्यूटी करते हैं. शेष 12 जनरल शिफ्ट वाले हैं. वहीं थाने में काउंसलरों की संख्या 18 थी जो कि थाने के बल से काफी ज्यादा है.