वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर- कोटा मार्ग (Bilaspur – Kota Road) पर चोरभट्ठी के पास आज एक सड़क दुर्घटना (bilaspur road accident) हो गई. बस की चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौत (bike driver youth died) हो गई है. वहीं बाइक सवार एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

सकरी पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार (Bus driver arrested in Bilaspur) कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कपसिया खुर्द निवासी आदित्य बंजारे अपनी मां द्रौपदी और बच्ची रिया के साथ बाइक से कोटा की ओर से आ रहे थे, तभी चोरभट्ठी के पास पीछे से आ रही कैपीटल बस सर्विस क्रमांक CG10 G 1347 के चालक ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी.

इस हादसे में बाइक चालक आदित्य बस के पहिये के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत पर मौके हो गई. वहीं इस दुर्घटना में युवक की मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पास ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, तब तक मौजूद लोगों ने बस चालक की धुनाई भी कर दी.

कोटा पुलिस और डायल 112 की टीम के मौके पर पहुंचते ही घायलों को हॉस्पिटल लेकर गए. इधर सकरी पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus