
रायपुर.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाईन स्थित सी-04 भवन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वर्ष साल की समाप्ति के मद्देनजर अधिक से अधिक लंबित अपराधों, चोरी एवं अन्य घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए.
साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले फेरीवालों पर विशेष ध्यान देकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साइबर संबंधी लंबित अपराधों का जल्द निपटाने, साइबर ठगी के मामलो में पीड़ितों की ठगी की राशि को जल्द से जल्द होल्ड़ कराने या वापस कराने, सोशल मीड़िया पर अपराधिक तत्वों पर नजर रखने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही साइबर कार्यालय के लिए नवीन तकनीकी उपकरण एवं सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने कहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक