कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एसएसपी 👮 ने सहायक उपनिरीक्षक को लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड और थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. इस आशय का आदेश एसएसपी ने जारी किया. (CG News: लापरवाही से SSP खफा, कोतवाली SI सस्पेंड, TI अटैच)

ये कार्रवाई बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह 👮 ने की है. जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को प्रार्थी दीपक साहू ने रात में थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके साथ गणेश रजक ने बेल्ट से मारपीट किया है. सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर एमएलसी कराया गया. लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इसके परिणाम स्वरूप 8 अगस्त को आरोपी गणेश रजक ने दीपक साहू को चाकू (🔪) घोंपकर मार डाला. इसकी जानकारी होने पर एसएसपी ने सहायक उपनिरीक्षक गजेंद्र शर्मा को अपने कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता का परिचय देने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र अटैच कर दिया. वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय को अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने के करण लाइन अटैच कर दिया गया है. एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतता है तो तत्काल उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. (CG News: लापरवाही से SSP खफा, कोतवाली SI सस्पेंड, TI अटैच)
देवेश को मिला कोतवाली थाने का प्रभार
प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त निरीक्षक 👮 देवेश सिंह राठौर, रक्षित केन्द्र, बिलासपुर को थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली के पद पर पदस्थ किया गया है. मालूम हो कि देवेश सिंह इसके पहले तारबाहर, रतनपुर व तखतपुर के थाना प्रभारी रह चुके हैं.