मुंगेली. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से मुंगेली के श्री भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट को दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान दानशीलता, सौहार्द और अनुकरणीय सहायता के लिए दिया गया है.

बता दें कि इस ट्रस्ट की स्थापना स्व. श्री रामलाल साव द्वारा सन 1961 में की गई. सव ने अपनी पूरी संपति जिसमें उनका मुंगेली में स्थित खुद का निजी निवास (भवानी भवन, जिसमें वर्तमान में इस ट्रस्ट का कार्यालय है) और कई गावों में स्थित 700 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि व लाखों रुपए दान में दे दिया. इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा व स्वास्थ्य, नारी उत्थान और गौ सेवा के क्षेत्र में योगदान करना रहा है.

ट्रस्ट द्वारा किए गए प्रमुख कार्य 

1. सन 1945 मे अपने निवास के भवन में मिडल स्कूल की शुरुआत.
2. सन 1948 मे 40000 रुपए और जमीन दान देकर, मुंगेली में तह. की पहली और बिलासपुर जिले की दूसरी हाई स्कूल की शुरूआत, जिसे वर्तमान में बीआर साव शासकीय स्कूल के नाम से जाना जाता है.
3. सन 1956 में बीआर साव स्कूल में कृषि संकाय शुरू करने और छात्रों को कृषि प्रशिक्षण हेतु, मुंगेली नगर में 6 एकड़ भूमि दान.
4. सन 1958 मे मुंगेली में गौशाला की शुरुआत.
5. सन 1960 मे श्रीमती रंभाबाई महिला चिकित्सालय का निर्माण.
6. सन 1962 मे बीआर साव पुस्तकालय की शुरूआत.
7. सन 1962 मे भारत चीन युद्ध के दौरान प्रधान मंत्री कोष में आग्नेय सस्त्र और हजारों रुपए का योगदान.
8. सन 1978 मे मुंगेली में रंभाबाई शासकीय कन्या हाईस्कूल की शुरुआत.
9. सन 1984 में मुंगेली में बीआर साव धर्मशाला का निर्माण.
10. सन 1985 में में तहसील न्यायालय मुंगेली मे ग्रंथालय के लिए आर्थिक सहयोग.
11. मुंगेली तहसील में विभिन्न सामाजिक भवनों जैसे धर्म शाला, विवाह भवन, मंदिरों के जिररणोधार और रखरखाव, स्वागत द्वार, मुक्तिधाम के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग.
12. समय समय पर भोपाल गैस कांड, लातूर भूकंप, करगिल युद्ध, उड़ीसा में बाढ़ के दौरान,मुख्यमंत्री/प्रधान मंत्री कोष में आर्थिक सहयोग.
13. विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों मे आर्थिक सहयोग व सन 2000 और 2001 में डॉ. विनय गुप्ता के मार्गदर्शन में विकलांग शिविर का आयोजन कर सैकड़ों पोलियो मरीजों का सफल शल्य क्रिया.
14. सन 2008 मे ग्राम चालान में 30 एकड़ जमीन और 60 लाख रुपए दान देकर डॉ. विनय गुप्ता के संयोजन से भवानी साव रामलाल साव स्मृति कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं प्रौद्योगिक संस्थान की स्थापना.
15. सन 2020 मे करोना माहवारी के दौरान जिलाधीश कोष मे 5 लाख रुपए और मुख्य मंत्री कोष में 5 लाख रुपए का सहयोग.
16. सन 2021 मे करोना महामारी के दौरान 5 लाख रुपए का चिकित्सीय उपकरण और आक्सीजन सिलिंडर, जिला चिकित्सालय, मुंगेली को दान.