बिलासपुर. कोरबा जिले के सहायक शिक्षक पदोन्नति मामले में हाईकोर्ट ने स्टे को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने प्रमोशन पर लगे स्टे को खारिज करते हुए तय प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग के माध्यम से प्रमोशन देने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि कोरबा जिले के 1145 सहायक शिक्षकों को प्रमोशन देकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति दिया गया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के अलग अलग स्कूलों में उनकी पोस्टिंग दी थी. डीईओ की ओर से जारी आदेश में विसंगति का आरोप लगा तो कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने उसे निरस्त कर दिया.
जिले के कई शिक्षकों ने कलेक्टर के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसमें बताया गया कि पदोन्नति व पदस्थापना की प्रक्रिया को निरस्त करने का अधिकार कलेक्टर को नहीं है. मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पदोन्नति प्रक्रिया पर स्टे दे दिया था. इस मामले की सुनवाई पूरी होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने पदोन्नति पर लगे स्टे को खारिज कर दिया.
कोर्ट के फैसले के बाद अब जिले में सहायक शिक्षक से प्रधानपाठक पद पर प्रमोशन व पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: क्या नाराज हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ? देखिए वीडियो…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक