वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर जिले में अवैध धान व्यापार पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध धान के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. इस दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 483 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है.
जानकारी के अनुसार, जिले के कोटा क्षेत्र के चंगोरी स्थित जय माता दी मुर्रा उद्योग से 232 क्विंटल धान जब्त किया गया. इसके अलावा तखतपुर के अमसेना में श्री राम ट्रेडर्स से 42.80 क्विंटल धान जब्त किया गया. चकरभाठा क्षेत्र के दो प्रतिष्ठानों से मिलाकर 208 क्विंटल धान की जब्ती की गई. यह कार्रवाई अवैध धान व्यापार में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक