देवेन्द्र डड़सेना/रोहित कश्यप, मुंगेली । जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत धमनी में शासकीय प्राथमिक शाला में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्र को कचरा साफ करने को कहा था. सफाई करते वक्त किसी अज्ञात कीड़े ने बच्चे को काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

क्या कचरे में था जहरीला कीड़ा या सांप?

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को काटने वाला जीव सांप था या कोई जहरीला कीड़ा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि बच्चे की मौत का असल कारण क्या था.

ग्रामवासियों का रोष, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत में बैठक कर उक्त शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर काफी हंगामा किया. वहीं मामले में सरगांव थाना प्रभारी संतोषशर्मा ने कहा, हमारे द्वारा धमनी पहुंचकर मामला शांत कराया गया और जांच कर दोषी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

मौत की वजह नहीं पता – डीईओ

इस मामले को लेकर जब डीईओ सीके धृतलहरे से बातचीत किया गया तब उन्होंने कहा कि धमनी में बच्चे की मौत की जानकारी मिली है,लेकिन कैसे,क्यों,और किस वजह से उनकी मौत हुई है इसको लेकर उन्होने अनभिज्ञता जाहिर की है.उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी.

कलेक्टर ने क्या कहा

बच्चे के शव का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा चुका है प्रशासनिक अमला से उसके परिजनों से बात भी हुई है शिक्षा विभाग की तरफ से अंतिम संस्कार कार्य के लिए 11 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में दी गई है .इधर कलेक्टर राहुल देव ने कहा है कि राजस्व विभाग से मिलने वाली सहायता बिसरा रिपोर्ट आने के पश्चात शीघ्र ही 4 लाख रुपये की राशि दी जाएगी वही इस घटना को लेकर कलेक्टर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी ,यदि इसमे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों को बख़्शा नही जाएगा.