रमेश सिन्हा, महासमुंद। पीएम श्री के लिए चयनित स्कूल में प्रधान पाठक पर छात्रों और पालकों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. प्रधान पाठक की प्रताड़ता से छात्र इतने भयभीत हैं की कुछ ने स्कूल आना ही छोड़ दिया, तो कुछ धीरे-धीरे स्कूल से टीसी निकलवाने लगे हैं. स्कूल से अब तक 6 छात्र अपना टीसी निकलवा चुके हैं. यह पूरा मामला सरायपाली के वार्ड नंबर 9 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला का है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद हेमंत प्रधान, पालक मनोज भोई, कांति भोई, सुकांति साहू, दीपांजलि बाघ, रत्ना यादव, गुरचरण बाघ, रीना देवी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला के प्रधान पाठक प्रताप नारायण दास बच्चों के साथ स्कूल में मारपीट करते हैं. स्कूल में छात्रों से काम कराया जाता है. स्कूल का एक छात्र हाल ही में गंभीर रूप से घायल भी हो चुका है. आलम यह है कि अब पालक प्रधान पाठक के प्रताड़ना की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं और बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे हैं.

कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

पालकों ने प्रधान पाठक के हरकातों की परेशान होकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लिखित में शिकायत की है. साथ यह भी कहा है कि अगर प्रधान पाठक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे. जिसकी संपूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन की होगी.

डीईओ ने बनाई जांच टीम, प्रतिवेदन लंबित

पालकों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है. जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. इनके द्वारा स्कूल में जाकर मंगलवार को पालकों और छात्रों का बयान लिया गया है. वहीं जांच प्रतिवेदन भी तैयार कर लिया गया है. लेकिन जांच प्रतिवेदन अब तक उच्च कार्यालय को भेजा नहीं गया है.

बेबुनियाद है आरोप – प्रधान पाठक

इस संबंध में प्रधान पाठक प्रताप नारायण दास ने कहा कि उनके उपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग निजी स्वार्थ में उनके स्वच्छ छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि ये छात्र किसी और स्कूल में पढ़ना चाहते हैं इस लिए टीसी निकलवाई है.

6 छात्रों ने निकलवाई टीसी

शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला में प्रधान पाठक सहित 5 सहायक शिक्षक पदस्थ हैं. यहां छात्रों की दर्ज संख्या 78 थी, जिसमें 6 छात्रों ने प्रधान पाठक की प्रताड़ना से तंग आकर टीसी निकलवा लिया है. वहीं अन्य भी कतार में हैं. हालांकि इन छात्रों ने अब तक किसी नए स्कूल में दाखिला नहीं लिया है. पालकों का कहना है कि अगर प्रधान पाठक पर कार्रवाई हो जाएगी तो वे अपने बच्चों को वहां दोबारा पढ़ाने को भी तैयार हैं.

उच्चाधिकारी के निर्देश का पालन किया जाएगा – एबीईओ

जांच अधिकारी एबीईओ‌ देवनारायण दीवान ने बताया कि पालकों की शिकायत पर जांच के लिए स्कूल गए थे. जहां पालकों और बच्चों का बयान लिया गया है. जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जाएगी. वहां से मिले दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा.

जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ – डीईओ

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने बताया कि प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत के बाद जांच टीम बनाकर स्कूल में भेजा गया था. विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मैंने नवोदय विद्यालय की बैठक में शामिल होने भेज दिया था. इस वजह से जांच प्रतिवेदन आज प्राप्त नहीं हो सका है. जांच प्रतिवेदन आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्कूल में छात्रों से काम कराना या मारपीट करना गलत है. अगर इस मामले में गलती सामने आएगी तो कार्रवाई आवश्य की जाएगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें