नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट में छात्र घायल हुए हैं. बताया जा रहा कि आम चोरी के शक ठेकेदार के गुर्गों ने छात्रों की पिटाई की है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. जिसमें छात्रों से मारपीट किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पिटाई कर दी गई. ये घटना गुरुवार रात की है. यहां आम चोरी के शक में ठेकेदार के गुर्गों ने उत्पात मचाते हुए हॉस्टल में घुसकर विद्यार्थियों से जमकर मारपीट की. इस घटना के दूसरे दिन नाराज पीड़ित छात्रों ने कुलपति कक्ष का घेराव कर दिया. जिसके बाद मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई. वहीं मामले में ठेकेदार ने छात्रों से माफी मांगा है. बता दें कि विश्वविद्यालय का ठेका राकेश सुनकर नामक व्यक्ति को प्रदान किया गया था.

ये घटना पुलिस तक पहुंच चुकी थी. लेकिन इसपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अंदरूनी तौर पर मामला सुलझा लिया गया है.

लेकिन जिस प्रकार से रात के साए में छात्रों पर बेवजह हमला हुआ है. इस घटना से कृषि विश्वविद्यालय की सुरक्षा को लेकर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

देखिये छात्रों के साथ मारपीट का CCTV फुटेज

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें