रायपुर। CGMSC लिमिटेड ने 2020-21 में 833 प्रकार की लगभग 586.6 करोड़ रूपये की औषधि और अन्य सामाग्री की खरीदी की. CGMSC ने स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा की मांग के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपयोगी सामानों की खरीदी की.

CGMSC ने दवाइयों की खरीदी की

जानकारी के मुताबिक औषधियों, किट और अन्य कन्ज्युंमेबल्स की लगभग 497 करोड़ 50 लाख रूपए की दवा निगम ने (शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय क्रय समिति (कोविड-19) के अनुमोदन उपरांत) निविदा कर क्रय किया. निगम के अधिनस्थ दवा गोदामों के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को आपूर्ति की गई है.

निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार CGMSC का कार्य संचालनालयों की मांग के अनुसार दवा, अन्य सामाग्री एवं उपकरण क्रय कर उपलब्ध कराना है. सीजीएमएससी द्वारा वर्ष 2017-18 में लगभग 131.5 करोड़ रूपए वर्ष 2018-19 में लगभग 121.25 करोड़ रूपए, वर्ष 2019-20 में लगभग 150.6 करोड़ रूपए की खरीदी की.

साथ ही वर्ष 2020-21 में 586.6 करोड़ रूपए की दवा और अन्य सामाग्री की खरीदी कर प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आपूर्ति की है. प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों में दवा एवं उनसे जुड़ी स्वास्थ्य सामग्रियों की आपूर्ति करने का कार्य, निर्धारित मापदण्डों, नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, निरंतर किया जा रहा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक