CG News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. रामकोला वन परिक्षेत्र में शनिवार को लापता गाय तलाशने और जड़ी-बुटी लेने गए उपसरपंच को हाथी ने कुचलकर जान ले ली. इस घटना में उसके साथ गए 3 लोगों की बाल-बाल जान बची. (CG News : सूरजपुर में हाथी ने उपसरपंच को उतारा मौत के घाट)

इसे भी पढ़े : CG News : इस जिले में 1 करोड़ रुपए से अधिक का 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, 30 अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई

CG News : 3 साथियों के साथ पहुंचा था जड़ी-बूटी लेने

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दोपहर के वक्त चार लोग जंगल में बाइक से गए थे. वह जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बुटी की तलाश में पहुंचे थे. लौटने के दौरान उनका अचानक हाथियों से सामना. एक हाथी ने आक्रमक होकर पूर्व उपसरपंच को कुचलकर मार डाला. वहीं अन्य तीन लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

CG News : चार लोग गए थे जंगल

घटना की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि चारों को हाथियों के मौजूदी होने से जाने के लिए मना किया गया था. लेकिन उन्होंने जल्द लौट आने की बात कहते हुए जंगल प्रवेश किया था.