रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों निलंबित IPS अफसर जीपी सिंह के करप्शन की कहानी हर किसी के जुबान पर है. GP सिंह के कारनामे हर रोज नए स्टोरी में तब्दील होकर सामने रहे हैं. बेनामी संपत्ति मामला और राजद्रोह का प्रकरण दर्ज होने के बाद जी पी सिंह की डायरी कई हैरान करने वाले राज खोल रही है. सरकार के खिलाफ और बस्तर को किस तरह सुलगाया जाए. इन जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. सूत्रों का कहना है कि GP सिंह की डायरी के हर पन्ने अलग ही राज उगल रहे हैं.

GP सिंह की डायरी में षडयंत्र की कहानी

जीपी सिंह डायरी लिखने के काफी शौकीन रहे हैं. आज उनका शौक, उनके लिए ही गले का फंदा बनता दिख रहा हैसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक GP की डायरी में राज्य सरकार और खास तौर पर सीएम सचिवालय के कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणियां दर्ज हैं. सरकार के मंत्रियों, नेताओं और अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के खिलाफ भी षड्यंत्र किए जाने संबंधी दस्तावेज छापे के दौरान बरामद हुए हैं. जीपी सिंह दूसरे राजनीतिक दलों को सरकार के विरोध में दस्तावेज उपलब्ध कराते थे. साथ ही कई अन्य अहम जानकारियां भी साझा करते थे.

कामाख्या और दतिया में चढ़ाई गई बलि 

सूत्र बताते हैं कि कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि राज्य में राजनीतिक संकट खड़े करने के लिए भी सुनियोजित योजनाएं जीपी सिंह बनाते थे. छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं की जन्मकुंडली भी जीपी सिंह के घर से बरामद हुई है. ACB के सूत्र बताते हैं कि जीपी सिंह तंत्र क्रियाएं करते थे. बताया जा रहा है कि कामाख्या और दतिया में न केवल तंत्र क्रियाएं कराई गई, बल्कि बलि भी चढ़ाई गई. इसके प्रमाण छापे के दौरान मिली डायरी से मिलती है.

अजीत जोगी को कांग्रेस में लाने की थी तैयारी

ACB के सूत्र बताते हैं GP सिंह अपनी डायरी में कोडेट वर्ड का इस्तेमाल करते थे. बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री को लेकर भी डायरी में आपत्तिजनक टिप्पणी दर्ज पाई गई है. इस टिप्पणी में यह भी लिखा है. आजकल दिल्ली में इनका भाव कम हो गया है. ACB के सूत्र बताते हैं कि दिवंगत नेता अजीत जोगी को कांग्रेस में लाने की भी तैयारी की जा रही थी.

गवर्नर पर गंभीर टिप्पणियां

बताया जा रहा है कि डायरी में गवर्नर को लेकर भी कई टिप्पणियां दर्ज है, जिसमें यह लिखा गया है कि आदिवासी महिला को भूपेश सरकार को टाइट करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए. इसलिए अमित शाह ने खूब डांट फटकार लगाई है. इस तरह के कई राज वो डायरी उगल रही है. अभी दस्तावेजों की छानबीन जारी है.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार ने ADG जीपी सिंह को किया निलंबित, आय से अधिक संपत्ति, कई अकाउंट और काली कमाई के मिले हैं कई सबूत

निलंबित ADG जीपी सिंह के यहां जब्त डायरी से षडयंत्रकारी गतिविधियों का खुलासा हुआ हैपुलिस ने एसीबी की लिखित शिकायत पर जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का प्रकरण दर्ज किया है. जीपी सिंह की कथित हस्तलिखित पन्नों में मौजूदा सरकार के मंत्री से लेकर पूर्व सीएम के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैपन्नों में इस बात का भी जिक्र है कि बस्तर को किस तरह सुलगाया जा सकता है.

आधी डायरी और पन्नों को किया गया बरामद 

सूत्र बताते हैं कि एसीबी की टीम के अंदर आने से पहले कई सामान इधरउधर किए गए. डायरी के पन्नों को फाडक़र फेंक दिया गया. एसीबी ने किसी तरह आधी डायरी और पन्नों को बरामद कर लिया. पन्नों को गोंद से जोडक़र मूल स्वरूप में लाने की कोशिश की गई. इसमें कई गंभीर और षडयंत्रकारी गतिविधियों का जिक्र है.

इसे भी पढ़ें: ADG जीपी सिंह के दामन में लगा दाग, नक्सलियों से सांठगांठ की जांच करेगी SIT, मिले ये दस्तावेज

बस्तर को किस तरह सुलगाया जा सकता है?

सूत्रों की मानें तो डायरी के पन्नों में मौजूदा, और पिछली सरकार के प्रभावशाली लोगों के खिलाफ ऐसीऐसी बातें लिखी गई हैं, जिसे बेहद संगीन माना जा रहा है. यही नहीं, डायरी में बस्तर और सरगुजा के अलगअलग हिस्सों का राजनीतिक विश्लेषण भी है. बस्तर को किस तरह सुलगाया जा सकता है? सरगुजा की विधानसभा सीटों का बारीक विश्लेषण भी है. सीबी ने छापेमारी के बाद डायरी को पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने विवेचना के बाद प्रकरण को राजद्रोह के लायक माना हैसूत्रों के मुताबिक पुलिस की टीम जीपी सिंह की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक