अभिषेक सेमर, तखतपुर। तखतपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे ग्राम पंचायत जरेली में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हार्डवेयर शिवा ट्रेडर्स व्यापारी ने अपने दुकान का शटर उठाया तो व्यापारी की आंखें खुली की खुली रह गई और सामने देखा कि उसके दुकान के भीतर सीढ़ी में एक युवक अचेत पड़ा हुआ है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में इसकी सूचना तखतपुर थाने में दी गई। तखतपुर थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तो युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की कई पहलुओं पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि युवक की मृत्यु बीती रात्रि को हो गई थी।


लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से कई सवाल खड़े होने लगे थे, जिसमें प्रथम दृष्टया मौत का कारण चोरी करने की नियत से दुकान का टीन शेड फाड़कर घुसने के दौरान हुई मौत प्रतीत हो रही थी। वहीं दुकान के जिस जगह शव मिला और शव की स्थिति देखकर वहां सामान्य मौत होना प्रतीत नहीं हो रहा था।
इस घटना में सवाल यहीं से जन्म लेना शुरू हुआ और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने मामले की बारीकियों से तफ्तीश की, तब मामले में कई खुलासे हुए।
मृतक के पिता ने हत्या का लगाया आरोप
मामले में मृतक के पिता अशोक पात्रे ने बताया कि मेरे बेटे अर्जुन पात्रे की हत्या हुई है। मेरे बेटे को रात को किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला और दोबारा लौटकर नहीं आया। मेरे बेटे की हत्या हुई है; उसके शरीर में कई जगह जलने के निशान थे, जिससे यह लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव को वहां रखा गया है। इस मामले में मृतक के पिता ने न्यायिक जांच की मांग और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस मामले में मृतक के चाचा सुरेश मेरशा ने मृतक अर्जुन पात्रे की मौत में कई सवाल खड़े करते हुए शिव ट्रेडर्स संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि जब इस घटना की जानकारी मिली तो हमारे घर के लोग घटना स्थल पहुंचे। तब व्यापारी द्वारा महिला, पुरुष और बच्चों को गाली-गलौज किया जा रहा था कि तुम्हारा बेटा मेरी दुकान में क्या कर रहा है, चोरी करने आया था। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया और सभी को बाहर निकाल दिया गया।
डॉक्टर ने करेंट लगने से मौत की जताई आशंका
मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से जब बातचीत की गई तो डॉक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर में बिजली के करंट से जलने के निशान पाए गए हैं। इसलिए प्रथम दृष्टया मौत का कारण बिजली करंट लगने से होना प्रतीत होता है। मामले में मृतक के शरीर से और भी कई सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि ग्राम जरेली के मुख्यमार्ग में शिवा ट्रेंड्स हार्डवेयर की दुकान में छत में मृत अवस्था में युवक पड़ा मिला, जिस पर तत्काल फॉरेंसिक टीम बुलाया गया। पहले तो मृतक अज्ञात था, बाद में उसकी पहचान नगोई निवासी अर्जुन पात्रे के रूप में हुई। वहीं पास में ही मृतक की मोटर साइकिल बरामद हुई और ट्रेडर्स के पीछे सीढ़ी लगी हुई थी, जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि वह चोरी करने के लिए घुसा होगा। एफएसएल टीम ने जांच की। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मर्ग जांच की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं परिजनों द्वारा मारपीट कर करंट लगाकर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी जांच में है, कोई भी तथ्य साफ तौर पर कहना संभव नहीं है। फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, बिजली विभाग की टीम को मौके पर ले जाकर जांच करवाई जाएगी। परिजनों को एसडीओपी मैडम के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी आगे जांच कार्यवाही होगी, एक-एक चीज उनके समक्ष बताई जाएगी।
आखिर व्यापारी के दुकान में करेंट आया कहा से?
वहीं इस मामले को लेकर शिवा ट्रेडर्स को टेलीफोनिक संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना जरूरी नहीं समझा, जिसके कारण उनका पक्ष सामने नहीं आ सका।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें