रायपुर। राजभवन में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाक़ात की. राजभवन में हुई एक घंटा की इस मुलाक़ात के दौरान महामहिम से देश की सामाजिक-राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा हुई.
युवा चेतना के द्वारा देश भर में किए गए सेवा कार्य पर भी चर्चाएं हुई. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा चेतना दिन-रात लोगों के सहयोग में तत्पर है. हमारी प्राथमिकता है, वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की युवा चेतना राजनीति में नहीं सेवा में विश्वास रखती है.
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की जनता की रसोई के माध्यम से कोविड काल में ग़रीबों का सहयोग युवा चेतना ने किया है. सिंह ने कहा की हमारा लक्ष्य है, समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना. उन्होंने कहा कि अनुसुइया उइके समाज के अंतिम व्यक्ति की प्रतिनिधि हैं. इस मुलाक़ात के दौरान मनोज गोयल भी उपस्थित रहे.