दंतेवाड़ा। तेंदुआ की खाल समेत एक युवक गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार युवक एक शिक्षक है. डीएफओ सन्दीप बलगा ने इसकी पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: कोरोना से मरने के बाद एम्बुलेंस भी नहीं हुई नसीब, कचरा वाहन ले जाया गया शव
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने पातररास स्थित शिक्षक के घर से खाल बरामद किया. खाल को मार्केट में बेचने की तैयारी थी. इससे पहले दंतेवाड़ा वन विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी शिक्षक का नाम संतोष जायसवाल है.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: छग में नहीं थम रही कोरोना की सुनामी, 15 हजार से ज्यादा नए केस, 105 लोगों की मौत, कई जिले के आंकड़े भयावह