अंकुर तिवारी, धमतरी। शिक्षक दंपति हत्याकांड मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. वारदात के एक हफ्ते बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर है. अब पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए इनाम की घोषणा की है. आरोपी के बारे में बताने वालों को पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम देगी.

शिक्षक दंपति की हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. देर रात घटना को अंजाम देने के कारण किसी को आरोपी के बारे में जानकारी नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी निवासी मिनेश चंद्राकर ने 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि एफबी टाउ राम कॉलोनी कुरूद में निवासरत छोटे भाई तुलेस चंद्राकर व उसकी पत्नी सुमित्रा उर्फ सुमन चंद्राकर की किसी अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार एवं पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. जांच के दौरान टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है.

एसपी बी.पी. राजभानू ने इस मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए इनाम की घोषणा की है. अज्ञात आरोपी के संबंध में कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके, ऐसे सूचना देने वाले व्यक्ति को नकद 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में दोहरा हत्याकांड: पति-पत्नी की नुकीले पत्थर से हमला कर हत्या, छत पर मिली लाश, फैली सनसनी

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22