महासमुंद। छत्तीसगढ़ में करीब दो साल बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इससे नाराज चयनित अभ्यर्थी कई माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. एक ऐसा की प्रयास राजनांदगाव के रहने वाले नंदकिशोर वर्मा ने किया है. वे चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ज्वाइनिंग देने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले हैं. आज बसना पहुंचने पर नंदकिशोर का भव्य स्वागत किया गया. एक जुलाई को रायपुर धरना स्थल पर साइकिल यात्रा समाप्त होगी.

प्रदेश में 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराने नंदकिशोर वर्मा 1458 किमी की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. वे पांचों संभाग में भ्रमण कर अपनी मांग से अवगत कराएंगे. नंदकिशोर आज बसना पहुंचे, जहां चयनित साथी स्थानीय पदमपुर चौक में उनका भव्य स्वागत किए और शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया.

छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के प्रांतीय सचिव सुशांत धराई ने बताया कि नंदकिशोर वर्मा एक साइकिलिस्ट हैं, जो सभी 14580 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सांकेतिक साइकिल यात्रा दुर्ग से शुरू किया है.

डीएड-बीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी वर्गों भावी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नंदकिशोर भाई का उत्साहवर्धन करने स्वागत करें.

गौरतलब है कि पिछले ढाई साल से 14580 शिक्षक ज्वाईनिंग का इंतजार कर रहे हैं. मेरिट लिस्ट निकलने का बाद महज 2672 अध्यापकों को नियुक्ति दी गई है, इसलिए बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी से परेशान नियुक्ति लेटर लेकर पद्स्थापना का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही अलग-अलग तरीकों से अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’