रायपुर। प्रदेश के शिक्षकों के अटैचमेंट में मजे लेने की दिन पर अब शिक्षा विभाग ने ग्रहण लगा दिया है. गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षक संवर्ग को मूल पदस्थापना में लाने के लिए आदेश जारी किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को कार्यमुक्त कर लोक शिक्षण संचालक को एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र भेजने को कहा है. इस संबंध में प्रदेशभर के संचालक लोकशिक्षण संचालनालय और सभी संभागायुक्त को पत्र जारी किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा.
जारी आदेश के मुताबिक, सरकार को बार-बार यह शिकायत प्राप्त होती है कि विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य के लिए विभिन्न कार्यालयों और संस्थाओं में संलग्न है. शिक्षकों के गैर शिक्षकीय संलग्नीकरण से शिक्षण का कार्य प्रभावित होता है. जिसे देखते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न सभी शिक्षकों का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त कर उन्हें उनके मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य के लिए कार्यमुक्त किया जाता है.
देखिये आदेश-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक