मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में बदमाशों का हौसला बुलंद है. देर रात बोरसी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया. आरोपियों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, बोरसी के मधुबन नगर सड़क 4 में रहने वाले नीलाराम मानकर ने घर के बाहर कार खड़ी की थी. वहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और कार में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर फरार हो गए. ये घटना लगभग रात 2 बजे की बताई जा रही है. बदमशों ने जैसे ही कार को आग के हवाले किया नीलाराम के पड़ोसी ने इस घटना को देख उनका दरवाजा खटखटाया उठाया तब जाकर कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. बदमाशों ने जिस नीलाराम मानकर की कार को आग के हवाले किया है वह सीएमएचओ ऑफिस में हेड कलर्क के पद पर पदस्थ हैं.
इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी में दो अज्ञात व्यक्ति देख रहे हैं जो पूरी योजना से पहुंचे थे. वे अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर हेलमेट और गाड़ी के नम्बर प्लेट में कपड़ा बांधे हुए थे. पीड़ित मानकर के अनुसार उनकी गाड़ी 10 साल पुरानी है, उन्हें लगभग 2 लाख रुपये के समान का नुकसान हुआ है.
देखिये वीडियो-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg