पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में 24 घंटों के भीतर दो बैंकों को लूटने का असफल प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि धान कोचिया निकला. बताया जा रहा है कि कर्ज से लद चुका धान कोचिया भरपाई के लिए पहले ऑनलाइन गेमिंग खेला, यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया तो उसने सीधा बैंकों को लूटने की योजना बनाई.
जानकारी के अनुसार, बीते 26 सितंबर को गरियाबंद के केनरा बैंक एटीएम और 27 की रात पाण्डुका ग्रामीण बैंक में सेंध मारने वाला कोई आदतन बदमाश नहीं बल्कि छिंदौला का धान कोचिया अरुण ध्रुव निकला. उसने अपने दो साथी टिकेश्वर यादव और एक नाबालिग के साथ मिल कर लूट की योजना बनाई थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज रही है. इस मामले की पुष्टि गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त सामग्री, बैंक से निकाले गए कैमरे, डीवीआर और अन्य सामान जब्त किया गया है.
पाण्डुका बैंक लूटने इको वाहन से गैस कटर लोड कर ले गए थे
चोर प्रोफास्नल नहीं थे, केनरा बैंक का एटीएम लूट के लिए आरोपियों ने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था. जबकि पाण्डुका बैंक लूटने इन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर उसे इको वाहन में लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने गोताखोर की टिम लगाकर मालगांव नदी में फेंके गए सामग्री को जब्त किया है. पुलिस की सफलता के बाद बैंक प्रबंधन ही नहीं बल्कि कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक